पिछले कुछ सालों में राजधानी पटना में कई पार्क, सड़क, ओवरब्रिज और बहुमंजिला इमारत बन कर तैयार हुए। आगामी एक से दो साल में कई ऐसी प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतरने वाली हैं, जो राजधानी में बड़ी बदलाव लाएगी और इनसे पहले के मुकाबले जीवन भी आसान होगा।
आने वाले दो सालों में राजधानी के कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक 324 करोड़ की राशि खर्च 2070 मीटर डबल डेकर रोड का निर्माण पूरा होगा। पटना कॉलेज से खजांची रोड मोड़ के बीच पाइलिंग का काम शुरू हो गया है। कारगिल चौक से जाने के लिए सड़क के दूसरी ताल एवं एनआईटी मोर से जाने के लिए पहले चलने वाले सड़क का इस्तेमाल होगा। पीएमसीएच जाने वाले लोग दोनों सड़क का इस्तेमाल करेंगे।
मीठापुर से महुली के बीच 8.82 किमी लंबा एलिवेटेड सड़क का निर्माण 2024 तक पूरा होगा। सड़क निर्माण में लगभग 668 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इसका 60 फीसद काम पूरा हो गया है। इसके बन जाने से गया से बिहार शरीफ, पटना से गया, बिहार शरीफ से बख्तियारपुर, एनएच 30, एनएच 31 और एनएच 82 का सीधा संपर्क हो जाएगा।
दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर गंगा पथ के पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक आवाजाही शुरू है। एलसीटी घाट के नजदीक अशोक राजपथ से कनेक्शन 2 महीने में तैयार हो जाएगा। 2022 के आखिर तक दीदारगंज तक एलिवेटेड सड़क बनेगा।
पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी के नामों पर सड़क निर्माण की योजना है। पहले चरण में मंदिर नाले पार लगभग 67.11 करो रुपए खर्च कर इनकम टैक्स गोलंबर से काली मंदिर तक दो लेन लंबा सड़क 1289 मीटर बनेगा। यह गंगा पथ से जुड़ेगा। रोड के दोनों ओर वेंडिंग जोन, फुटपाथ, ग्रीन बफर जोन, स्ट्रीट स्केपिंग जोन बनेगा। सड़क निर्माण से अशोक राजपथ और इनकम टैक्स गोलंबर तक का ट्रैफिक लोड कम होगा।
पटना यूनिवर्सिटी में 149 करोड़ रुपए खर्च कर नया प्रशासनिक सह एकेडमिक भवन बनेगा। पटना कॉलेज के नए हॉस्टल को ध्वस्त कर उसी जगह इसका निर्माण होगा। जी प्लस 9 मंजिला का प्रशासनिक भवन और 12 मंजिला का एकेडमिक बनेगा।
बेली रोड पर जाम से मुक्ति नीदरलैंड की तरह बेली रोड में ललित भवन से हरताली मोर के बीच लोहिया पथ चक्र पर काम शुरू हो गया है। 391.47 करो रुपए वाले इस परियोजना का काम अगले एक साल में पूरे हो जाएंगे।
मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण से पटना जंक्शन तक सबवे का निर्माण हो रहा है। इन दिनों मल्टी लेवल पार्किंग से बकरी बाजार के बीच 110 मीटर पर काम चल रहा है। लोग गाड़ी पार्किंग में लगाकर सब वे से डायरेक्ट पटना जंक्शन तक पहुंच सकेंगे।
पटना की बहुप्रतीक्षित परियोजना मेट्रो का भी काम तेजी से चल रहा है। इस साल के आखिर तक मलाही पकरी से आईएसबीटी तक एलिवेटेड रुट बनेगा। 5 स्टेशन होंगे और टोटल दूरी 6.6 किलोमीटर होगी। दानापुर से लेकर पटना जंक्शन, बेली रोड, अशोक राजपथ, गांधी मैदान, बाईपास सहित कई इलाके कवर रहेंगे।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा बोर्ड का नया स्ट्रक्चर कुम्हरार में दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। जी प्लस फाइव भवन में 3 ब्लॉक एवं 64 परीक्षा हॉल होंगे। एक साथ 25000 छात्रों को बैठकर देने की क्षमता है।
5540 करोड़ की राशि खर्च कर पीएमसीएच पूरे देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनेगा। यहां 36 सुपर स्पेशलिस्ट भवन में टोटल 5462 बेड होंगे। अधीक्षक आवास, कैदी वार्ड, जीएनएम स्कूल और कॉटेज को तोड़कर नया बिल्डिंग का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में 2073 बेड का हॉस्पिटल आने वाले 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।