सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। जानिए इससे जुड़ी तमाम चीजों को।
फॉरेस्ट गार्ड के पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। बता दें कि आवेदन करने के लिए जेनरल और ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए, वहीं एससी, एसटी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए देने होंगे
बात वेतन की करें तो फॉरेस्ट गार्ड के लिए 894 पदों पर निकाली गई वैकेंसी तहत चयनित उम्मीदवारों को हर माह 21700 रुपए से लेकर 69100 रूपए तक दिए जाएंगे। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
इन पदों के लिए 24 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी, जो 7 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। जबकि ऑनलाइन आवेदन शुल्क करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। वहीं एग्जाम दिसंबर 2021 में लिए जाएंगे, तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है
कुल 894 पदों में सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के लिए 473 पद , एससी के लिए 164 पद, एसटी के लिए 37 पद वहीं ओबीसी के लिए 126 और EWS के लिए 94 पद तय किए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।