अगस्त महीने के शुरुआत में कुछ बदलाव होने वाले हैं जिसका प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आप के बैंक खातों के नियमों से लेकर रसोई गैस के कीमतों में बदला होगा। तो चलिए जानते हैं अगले महीने अगस्त के शुरुआत में कौन-कौन से ऐसे बदलाव होने वाले हैं जो आम आदमी के जेब पर प्रभाव डालेंगे।
प्रत्येक माह की 1 तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव होता है। इससे पूर्व मई और जून में घरेलू गैस सिलेंडर के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था और अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई थी। जुलाई माह में गैस सिलेंडर के कीमत में 25 रुपये बढ़ा दिए गए। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹834 हो गई है जो कि जनवरी में ₹694 थी। अब देखने वाली बात होगी कि अगले माह गैस कीमतों में क्या बदलाव आता है।
राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (एनएसीएच) सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। अभी यह सुविधा सिर्फ बैंक के कार्य दिवस के दिन ही उपलब्ध होती हैं। पर अगस्त माह से यह सुविधाएं जैसे वेतन, ईएमआई, बिल भुगतान हर रोज होगा। अब छुट्टी के दिन भी आपके खाते में आपका वेतन आएगा।
एक लाख की राशि से अधिक सेल्फ असेस्मेंट बकाया होने की स्थिति में अगर उसको चुकाने में देरी होती है तो ऐसी स्थिति में जुर्माना देना होगा। यह अभी सिर्फ प्रोफेशनल्स और कंपनियों पर लागू होता है।
सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक होम ब्रांच से महीने में एक लाख रुपये नकद निकासी के बाद प्रति लेनदेन न्यूनतम 150 रुपये का शुल्क लेगा। यह शुल्क प्रति एक हजार रुपए पर पांच रुपये होगी, लेन-देन पर लगने वाला शुल्क बैंक वही वसूलेगा जो अधिकतम होगा।
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। एटीएम इंटरचेंज फीस जो कि ग्राहकों द्वारा चुकाया जाता है वह अब 15 रुपये की जगह 17 रुपये हो जाएगा।
भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक घर पर बैंकिंग सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए शुल्क वसूलेगा। डाक विभाग विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए प्रति सेवा 20 रुपये और और साथ में इस पर जीएसटी भी वसूलेगा।
शेयर बाजार में निवेश के लिए डिमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है अगर कोई निवेशक डीमैट खाता खुलवा रखा है तो उसे केवाईसी में आय की जानकारी भी देनी होगी। पुराने डिमैट अकाउंट होल्डर से भी केवाईसी के तहत आय की जानकारी मांगी जा सकती है जानकारी न देने पर आपका डीमैट खाता 31 जुलाई के बाद बंद हो सकता है। इस नियम के तहत ब्रोकरेज कंपनियां अपने ग्राहकों को ईमले के जरिये आय सहित केवाईसी की जानकारी मांग रही हैं जानकारी नहीं देने पर 31 जुलाई के बाद डिमैट अकाउंट को बंद किया जा सकता है।