आज हम आपके लिए एक शानदार कमाई वाला बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। जिससे आप हर महीने 40 से 45 हजार रुपए की कमाई कर सकते है। तो हम बात कर रहे हैं बेकरी उधोग की। बिस्किट एक ऐसी चीज है जिसकी मांग हमेशा रहती है। लॉक डाउन के दौरान जब सभी उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए वैसे समय में भी पारले जी बिस्कुट की इतनी अधिक बिक्री हुई कि पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड टूट गया।
बेकरी प्रोडक्ट बनाने की यूनिट लगाना बेहतर और शानदार विकल्प हो सकता है बेकरी इंडस्ट्री में खोलने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश करना होगा जबकि कुल खर्च का 80 प्रतिशत तक फंड की मदद सरकार की ओर से मिलेगी।
![](https://i0.wp.com/biharkhabarlive.in/wp-content/uploads/2021/08/images-2021-08-16T112614.166.jpeg?resize=640%2C398&ssl=1)
इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। सरकार की प्लानिंग के हिसाब से सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 40 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकेगी। बता दें कि पुरे प्रोजेक्ट को 5.36 लाख रुपए आयेंगे। जिसमें से सिर्फ 1 लाख रुपये लगाना होगा और मुद्रा स्कीम के तहत आपका सेलेक्शन होता है, तो बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपये मिल जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत आपके पास 500 वर्गफुट तक का खुद का स्पेस होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल के साथ दिखाना होगा।
![](https://i0.wp.com/biharkhabarlive.in/wp-content/uploads/2021/08/images-2021-08-16T112656.869.jpeg?resize=679%2C452&ssl=1)
इसका लाभ लेने के लिए मुद्रा स्कीम में आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती है। लोन का अमाउंट 5साल में लौटा सकते हैं।