होली में बिहार आने वाले परदेसियों के लिए अच्छी खबर है। होली आने में 15 दिन का समय बाकी रह गया है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली और अमृतसर से बिहार के लिए पर्व स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
15, 16, 20 और 21 मार्च को 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति परम स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 11:00 बजे खुलेगी और पटना 3:45 बजे पहुंचेगी। जबकि 14, 15, 19 और 20 मार्च को पटना से 17:45बजे खुलकर अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस होते हुए मुगलसराय के रास्ते पटना को जाएगी।
13, 14, 18 एवं 19 मार्च को 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति पर्व स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना को पहुंचेंगी। वापसी में 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं, वाराणसी, होते हुए पटना जाएगी।
04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेंगी। यह ट्रेन अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. होते हुए बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर होते हुए जाएगी।
09, 13, 17 एवं 21 मार्च को 04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे खुलेगी व अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। जबकि वापसी में 11, 15, 19 एवं 23 मार्च को बनमनखी से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन लुधियाना, अम्बाला कैंट, मुरादाबाद, गोरखपुर होते हुए हाजीपुर, बरौनी के रास्ते बनमनखी तक जाएगी।