शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की स्टेट रैंकिंग जारी हुआ है। 100 से अधिक नगर निकाय वाले राज्यों की सूची में बिहार 13वें पायदान पर है। वहीं, ऑल इंडिया जिला रैंकिंग में देश भर के 659 जिलों में से गया को 289वां, सुपौल को 300वां, पटना को 313वां और मुजफ्फरपुर को 351वें पायदान पर है। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए 11101 ऐसा वार्ड में से पूर्वी क्षेत्र के लिए एकमात्र बिहार का सुपौल जिला शामिल है जिसे बेस्ट सिटीजन फीडबैक का अवार्ड मिला है। सुपौल को यह अवार्ड 50 हजार से एक लाख आबादी वाली कटेगरी में मिला है। ओडीएफ प्लस वाले देश के 2,284 शहरों में बिहार के 24 शहरों ने जगह बनाई है।
देश भर की रैंकिंग की बात करें तो 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में एकमात्र पटना 44वें पायदान पर शामिल है। 2019 में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण की सूची में पटना सबसे अंतिम 47 पायदान पर था। एक लाख से अधिक आबादी वाले शीर्ष-25 शहरों और एक लाख से कम आबादी वाले टॉप-25 शहरों में बिहार के एक भी शहर को जगह नहीं मिली है। कैंटोनमेंट वाले 62 शहर में बिहार से एकमात्र दानापुर 53वें नंबर पर है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में इस लिस्ट में दानापुर अंतिम सूची 62वें स्थान पर था।
स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार । #बिहार #सुपौल शहर को
पूर्वी भारत जोन में 50 हजार से एक लाख आबादी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ आम जन फीडबैक category पहला पुरस्कार । इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित । pic.twitter.com/8RmigA2lbS— AIR News Patna (@airnews_patna) November 20, 2021
गंगा किनारे वाले एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में मुंगेर दूसरे, पटना तीसरे, हाजीपुर सातवें, छपरा आठवें, बेगूसराय नौवें, बक्सर 11वें, जमालपुर 20वें, दानापुर 24वें और भागलपुर 40वें पायदान पर है। गंगा किनारे के एक लाख से कम आबादी वाले 43 शहरों की सूची में सोनपुर चौथे, सुल्तानगंज 16वें, बख्तियारपुर 18वें, तेघड़ा 19वें, फतुहा 22वें, मोकामा 27वें, बड़हिया 33वें, कहलगांव 34वें और बाढ़ 36वें पायदान पर हैं।
पूर्वी क्षेत्र की जोनल रैंकिंग में 50 हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों की सूची में सुपौल 7वें, अररिया 23वें, लखीसराय 29वें, डुमरांव 30वें, सुल्तानगंज 33वें, शेखपुरा 34वें, समस्तीपुर 36वें, हिलसा 37वें, भभुआ 39वें व फुलवारीशरीफ 40वें पायदान पर है 25 से 50 हजार आबादी वाले 123 शहरों में 50वें नंबर पर कांटी, 53वें नंबर पर बोधगया, 56वें नंबर पर चनपटिया, 58वें नंबर पर परसा बाजार, 60वें नंबर पर बिक्रमगंज, 61वें नंबर पर बड़हिया, 63वें नंबर पर बांका, 65वें नंबर पर खगौल और 66वें नंबर पर राजगीर ने जगह बनाई है। 25 हजार से कम आबादी वाले 240 शहरों में टॉप-100 में बिहार के एक भी शहर शामिल नहीं हैं। 189वें सूची पर गया के टिकारी और 199वें पर रोहतास के कोचस ने जगह बनाई है।