सहरसा शहर के बंगाली बाजार समपार संख्या 31 एसएलपी क्लास पर रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए अब 9 मार्च तक निविदा निकाला जाएगा। पूर्व में भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता द्वारा निविदा निकाला गया था। लेकिन कुछ वजहों से पहले के टेंडर में संशोधन किया है।
प्री बीड मीटिंग के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने टेंडर का शुद्धि पत्र निकाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरओबी निर्माण के लिए टेंडर की अंतिम तिथि पहले 3 मार्च तक ही थी। लेकिन इस बीच दुबारा मीटिंग हुई। जिसके बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने टेंडर सहित अन्य की दिनांकों में विस्तार किया है।
बता दें कि टेंडर की आखिरी तिथि 9 मार्च निर्धारित की गई है, आरओबी निर्माण में लगभग 60 करोड़ 90 लाख 77 हजार की लागत आएगी। वहीं टेंडर डालने वाले संवेदक को इस आरओबी निर्माण के लिए 70 लाख 91 हजार राशि अग्रधन डिपोजिट करनी होगी। टेंडर डालने वाले संवेदक 11 मार्च के तीन बजे तक अग्रधन राशि जमा कर सकेंगे।
वहीं, 14 मार्च के दिन टेक्निकल बीड खुलेगी। तब मालूम होगा कि सहरसा में आरओबी बनाने के लिए कितने संवेदक ने टेंडर डाला। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा डाले गए सभी संवेदकों के टेंडर की दस्तावेज सत्यापन के बाद पता चलेगा कि किस संवेदक को आरओबी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।