समस्तीपुर रेल डिवीजन के बड़हराकोठी-बिहारीगंज के बीच नव-आमान परिवर्तित रेल रुट पर 22 अप्रैल से ट्रेन नंबर 05230 सहरसा-बड़हराकोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा। इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि बिहारीगंज तक ट्रेन का विस्तार किया गया है। इसके अलावा बनमनखी और बड़हराकोठी के बीच परिचालित वाली ट्रेन संख्या 05237 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब बिहारीगंज से खुलेगी ।
बता दें कि ट्रेन संख्या-05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 अप्रैल से परिचालित होगी। ट्रेन शाम के 4:00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी और यहां से 4:02 खुलकर 4:09 में रघुवंशनगर पहुंचेगी यहां 1 मिनट ठहरने के बाद 4:16 में महिखंड पहुंचेगी। 4:17 पर यहां से खुलेगी और शाम के 4:30 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी।
22 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05237 बिहारीगंज-बनमनखी के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल बिहारीगंज से बिहारीगंज से 5:15 पर खुलकर महिखंड 5: 23 बजे पहुंचेगी। रघुवंशनगर 5:30 में पहुंचेगी और फिर यहां से में बड़हराकोठी पहुंचेगी। फिर यहां से 5:45 में डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि बड़हराकोठी और सहरसा के बीच ट्रेन नंबर 05230 सहरसा-बिहारीगंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन और बड़हराकोठी और बनमनखी के बीच ट्रेन नंबर 05237 बिहारीगंज-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पहले की तरह ही स्टेशन पर रुकेगी और चलेगी।