MG ने फेस्टिवल सीजन के मौक पर अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV का नया बेस मॉडल लॉन्च किया है। अब इस एसयूवी को दो वैरिएंट एक्सक्लूसिव और एक्साइज में खरीद पाएंगे। इसके बेस माडल यानी MG ZS EV एक्साइट की एक्स-शोरूम प्राइस 22.58 लाख होगी। ये कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। एमजी ने पहले एक्साइट बेस ट्रिम की प्राइस 21.99 लाख एवं एक्सक्लूसिव ट्रिम की प्राइस 25.88 लाख रखी थी। हालांकि, अब इनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। यानी इसके बेस माडल को 22.58 लाख जबकि एक्सक्लूसिव माडल को 26.49 लाख में खरीद सकेंगे। एक्साइट माडल अब 59,000 रुपए एवं एक्सक्लूसिव की कीमत में 61,000 रुपए बढ़ोतरी की गई है।
MG ZS EV एक्सक्लूसिव और एक्साइट ट्रिम्स में एक जैसा 50.3kWh बैटरी मिलता है। इलेक्ट्रिक मोटर को बैटरी से विद्युत मिलती है, जो 174bhp तथा 280 एनएम का टार्क पैदा करती है। कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज पर 461 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। यह केवल 8.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
एक्साइट बेस माडल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही 360 डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए हैं। टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव मॉडल में वायरलेस चार्जर, रियर ड्राइवर असिस्ट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी के इस नए वेरिएंट का इंडियन मार्केट में महिंद्रा की XUV400 तथा टाटा के नेक्सन EV मैक्स से टक्कर होगा।
इस इलेक्ट्रिक कार में तमाम पैसेंजर्स के लिए थ्री पॉइंट सीटबेल्ट, ABS तथा EBD के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ब्रेक असिस्ट के साथ ही हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, हीटेड ORVM, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा और फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर सीट बेल्ट रिमांयडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।