भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इसी साल के आखिर तक यात्रा में लगने वाला समय डेढ़ से दो घंटे तक कम होगा। इंडियन रेलवे सितंबर के यहां के या अक्टूबर के शुरू में कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने जा रही है, जिसके बाद पटना से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई तक सफर करने वाले समय में लगभग दो घंटे कम हो जाएंगे।
इंडियन रेलवे ने ट्रेनों को प्रति घंटे 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने की योजना बनाई है और शुरू में 46 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। इंडियन रेलवे की इन ट्रेनों की स्पीड 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक रखने की तैयारी है। इसके बाद कई मार्ग पर यात्रा का समय लगभग डेढ़ से दो घंटा तक कम होगा।
रेलवे के नए योजना के तहत संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और पटना राजधानी की रफ्तार 160 से 170 किमी प्रति घंटे की जा सकती है। इसके बाद दिल्ली से पटना तक का सफर के लिए लगने वाला समय 12-14 घंटे से कम होकर 10 से 11 घंटे रह सकता है। बता दें कि फिलहाल भारतीय रेलवे की ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रहती है।
भारतीय रेलवे जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है उन्हें पांच विभिन्न मार्ग पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, तीन विभिन्न मार्ग पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनें, संपर्क क्रांति, पंजाब मेल, एक दुरंतो और केरल एक्सप्रेस शामिल है। कहा जा रहा है कि 23 में से 12 जोड़ी ट्रेनें एमपी की राजधानी भोपाल होते हुए गुजरती है।
बता दें कि इंडियन रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है, मगर तैयारियों में लगने वाले समय के मुताबिक ये सितंबर या फिर अक्टूबर से शुरू हो सकता है। कहा जा रहा है कि रेल मंत्रालय इस माह के आखिर तक या अगले माह के शुरुआत में आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी विस्तार रूप से जानकारी दे सकता है।