राजधानी पटना में बनेगा 1200 बेड का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, कुल लागत 405.10 करोड़ रुपए

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना (IGIMS) में एक और 1200 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा। इस हॉस्पिटल के निर्माण के लिए बुधवार को टेंडर फाइनल हो गया। रांची की कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकडपाल कंस्ट्रक्शन को निर्माण का टेंडर दिया गया है। निर्माण में कुल 405.10 करोड़ का लागत आना है निर्माण कार्य शुरू होने के 30 महीनों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जल्द ही भूमि पूजन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा बीएमएसआईसीएल के अनुसार इस अस्पताल का भवन भूकंपरोधी होगा। 11 लाख स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बनने वाले इस नए अस्पताल में 30 मॉड्यूलर ओटी, सभी विभागों का ओपीडी, पैथोलॉजिकल लैब, रेडियोलॉजिकल जांच आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।

अभी वर्तमान में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में एक और 500 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल तक इस अस्पताल का भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। संस्थान में बेडों की संख्या और सुपरस्पेशियलिटी विभाग की व्यवस्था होने से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार के पड़ोसी राज्यों के साथ अन्य राज्य के अलावा नेपाल से भी लोग यहां इलाज के लिए आने लगे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि लोगों को सुविधा हो।

Join Us

Leave a Comment