रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बख्तियारपुर-राजगीर मार्ग होते हुए दानापुर एवं तिलैया के बीच सवारी ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। आज से अगले नोटिस तक ट्रेन नंबर 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। ट्रेन नंबर 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल दानापुर से रोजाना 08.50 बजे खुलेगी और 15.00 बजे तिलैया पहुंच जाएगी। रिटर्न में गाड़ी नंबर 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से रोजाना 17.30 बजे खुलेगी और 00.40 बजे दानापुर पहुंच जाएगी।
बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से तिलैया के बीच पटना, बख्तियारपुर, फतुआ, नालंदा, बिहार शरीफ, राजगीर व लगभग सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अग्निपथ आंदोलन की वजह से जो भी सवारी गाड़ियों के परिचालन में बाधा आई थी। जो ट्रेन पहले रात किया जा चुका है, उसे पटरी से उतारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए ऐसा किया गया है।
दूसरी ओर, आज से लेकर 19 अगस्त तक सप्ताह के हर शुक्रवार के दिन ट्रेन संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट समर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन से 19.40 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचगी। वहीं ट्रेन नंबर-03220 अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र गर्मी स्पेशल का परिचालन 2 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के हर शनिवार होगा।
अयोध्या कैंट से यह ट्रेन 20.15 बजे खुलेगी और अगले दिन 9:55 बजे सुबह पाटलिपुत्र पहुंचेगी। बता दें कि यह ट्रेन अप और डाउन दिशा में सोनपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, बेतिया, बाल्मिकीनगर रोड, सिसवा बाजार, पनियहवा, कप्तानगंज, खलीलाबाद, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, बभनान,स्टेशनों पर रूकते हुए अयोध्या पहुंचेगी।