दसवीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। रेल व्हील फैक्ट्री में अपरेंटिस के 193 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2021 है।
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास और एनसीवीटी से प्रमाण पत्र होने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई।
चयन होने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक माह 12,261 रुपए वेतन दिए जाएंगे। इसके लिए किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन दसवीं व एनसीवीटी में मिले नंबर के आधार पर मेरा सूची तैयार कर किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है, इसकी अंतिम तारीख 13 सितंबर 2021 है।
इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाकर इसे जुड़वाने जानकारी ले सकते हैं। उम्मीदवार आवश्यक डाक्यूमेंट्स को इसके एड्रेस पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं। इसका पता–
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग, रेल व्हील फैक्ट्री, येलहंका, बैंगलोर -560064