महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई Scorpio N लॉन्च किया है। मार्केट में लॉन्च होने के पहले से ही लोगों में नई स्कॉर्पियो को लेकर रुचि दिख रहा था। जिसका नतीजा रहा कि बुकिंग शुरू होने के केवल 30 मिनट के अंदर Mahindra Scorpio N की 1 लाख यूनिट्स बुक हो गई।
बता दें की नई महिंद्रा स्कार्पियो एन की डिलीवरी इसी साल 26 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी का लक्ष्य साल के आखिर यानी दिसंबर तक नई स्कॉर्पियो की 20,000 डिलीवर करने का है। कंपनी ने कहा कि टॉप-वेरिएंट Z8L की डिलीवरी प्राथमिकता मिलेगी।
बता दें कि नई Mahindra Scorpio N की बुकिंग 25,000 रुपए में हुई है। Scorpio N के बेस मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपए है। टॉप मॉडल की कीमत 23.9 लाख रुपए है। नए स्कॉर्पियो के पेट्रोल रेंज की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.95 लाख रुपए तक जाती है। वहीं डीजल स्कॉर्पियो एन की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपए है और 23.9 लाख रुपए तक जाती है।
नई Scorpio N दो इंजन ऑप्शन्स के साथ एवलेबल है। इनमें से एक 2 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल जबकि दूसरा 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन है। एसयूवी का पेट्रोल इंजन 200bhp की पीक पावर एवं 370Nm (MT)/380Nm (AT) टॉर्क पैदा करता है। वहीं लो वेरिएंट पर डीजल इंजन 300Nm के साथ 130bhp तथा हाई वेरिएंट पर 370Nm (MT)/400Nm (AT) के साथ 175bhp टॉर्क पैदा करता है। इसके 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं।
नई स्कार्पियो में महिंद्रा ने 4 ऑफ-रोड मोड- सैंड, ग्रास, मड और स्नो के साथ दिया है। यह पेंटा-लिंक रियर सस्पेंशन और फ्रंट इंडिपेंडेंट यूनिट के साथ आता है। इसके साथ ही यह शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम के साथ लो एवं हाई रेंज गियरबॉक्स, फ्रंट ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल और मैकेनिकल रियर लॉकिंग के साथ आता है।