भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की अल्टो k10 ने एक बार फिर वापसी की है। गुरुवार को मारुति सुजुकी ने नई अल्टो k10 को पेश कर दिया है। इसकी स्टार्टिंग प्राइस 3.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे अल्टो 800 के साथ बेचा जाएगा। हैचबैक कार टॉप मॉडल की प्राइस 5.83 लाख (एक्स-शोरूम) तक है।
पिछले जनरेशन के मॉडल के मुकाबले नई अल्टो k10 पूरी तरह अलग दिखाई देती है। नए वैरिएंट में कुछ डिजाइन दिए गए हैं। इस छोटी हैचबैक का मुकाबला Renault Kwid और Hyundai Santro जैसी कारों से होगा। नई ऑल्टो K10 के केबिन में कई अहम बदलाव किए गए हैं.श। उनमें स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और एप्पल कारप्ले मिलती है। अन्य चेंजिंग में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रिमोट की एक्सेस जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Alto K10 एक नई जनरेशन के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन के साथ लांच की गई है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। इंजन 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें ईबीडी के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एबीएस आदि सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
मारुति सुजुकी के पांचवीं पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित नई ऑल्टो K10 में पूरी तरह नया ग्रिल दिया गया है। हेडलैम्प्स, बोनट और फ्रंट बंपर भी पुराने मॉडल से बेहद अलग दिखते हैं। रियर और साइड प्रोफाइल में भी एक नया डिजाइन दिया गया है। यह मारुति सुजुकी सेलेरियो की तरह दिख रहा है। नए ऑल्टो के10 के लिए ग्राहक ग्लिंटो और दो कस्टमाइज़ेशन पैकेज इम्पैक्टो का लाभ उठा सकते हैं। हैचबैक में 13 इंच का टायर दिया गया हैं। यह छोटा हैचबैक 6 विभिन्न कलर ऑप्शन में लांच की गई है।