अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है जिसे देखकर प्रतिक्रियाओं का जनसैलाब आ गया है। अनुपम खेर के इस वीडियो पर फैंस तारीफ के पुल बांध रहे हैं। वीडियो में एक बच्ची दरखास्त करते हुए नजर आ रही है लड़की फर्राटेदार इंग्लिश में अनुपम खेर से बात कर रही है। अनुपम खेर हाल ही में काठमांडू गए थे जहां उन्होंने मंदिर के बाहर पैसे मांगते हुए लड़की को इंग्लिश बोलते हुए देख उनका वीडियो बनाकर अपलोड किया है। अब अनुपम खेर ने इस लड़की के भविष्य संवारने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है
अनुपम खेर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैंने काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला। आरती राजस्थान की है। उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड की और फिर वह मुझसे फर्राटे से इंग्लिश में बात करने लगी। पढ़ाई के प्रति उसका ललक देखकर मैं भी हैरान हो गया। ये रही हमारे बीच की बातचीत,अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है. जय हो!
वीडियो में आरती इंग्लिश में बात करते हुए कहती है, ‘मैं पैसे मांगती हूं। मैं स्कूल नहीं जाती। मैं पैसे मांगते हुए थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश सीखती गई और अब मैं पूरा सीख गई। अनुपम खेर के पैसे मांगने वाले सवाल पर आरती ने कहा कि मैं एक गरीब परिवार से हूं इसलिए पैसे मांगना पड़ता है। अनुपम फिर कहते हैं- तुम अच्छी इंग्लिश बोलती हो, तुम्हें कोई भी जॉब पर रख लेगा। इसपर आरती कहती है- कोई जॉब पर नहीं रखता, वे कहते हैं कि तुम इंडिया से हो, यहां क्यों आए।
वीडियो में काठमांडू के मंदिर के बाहर पैसे मांग रही लड़की कहती है, ‘मेरा नाम आरती है और मैं आपसे मिलकर काफी उत्साहित हूं। थैंक यू सो मच। मैं राजस्थान, इंडिया से हूं। बातें सुनकर अनुपम खेर उनकी प्रशंसा में कहते हैं कि काफी अच्छा इंग्लिश बोलती हैं,अनुपम ने पूछा कि वह इतना अच्छा इंग्लिश कैसे बोल लेती हैं।