भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई स्टार्टअप कंपनियां इस मार्केट में किस्मत आजमा रही है। इसी कड़ी में NIJ Electric Vehicles ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Accelero+ को लॉन्च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरुम प्राइस 53,000 रुपए है।
बात इसकी खूबियों की करें तो Accelero+ में सीट के साथ बैकरेस्ट, चौड़ा फुट बोर्ड, स्पोर्टी ओआरवीएम, ग्रैब रेल, हाइड्रोलिक सस्पेंशन और अलॉय व्हील्स दिया गया है। फीचर्स के मामले में यह स्कूटर काफी शानदार है। कंपनी ने डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी सॉकेट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स गियर, थेफ्ट प्रोटेक्शन, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे फीचर्स दिए हैं। स्कूटर का कर्ब वजन मात्र 86 किलोग्राम है। अधिकतम 150 किलो का लोड स्कूटर से ले जाया जा सकता है। इसमें आगे की ओर डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है, वहीं सस्पेंशन के लिए आगे और पीछे हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है।
If left in the dark, all you need is a little ray of light.For dealership queries call on 7417471660 or visit the link https://t.co/5KJEtjEBuf#NIJ #DriveToChange #ecofriendly #electricvehicles #electrictwowheeler #ElectricVehicles #electricvehicle #electricisfuture #twowheelers pic.twitter.com/DGAdEJ4UgR
— NIJ Automotive (@NIJ_EV) March 14, 2022
Accelero+ स्कूटर में तीन राइडिंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इको मोड में इसे फुल चार्ज होने पर 190 किलोमीटर का रेंज देता है जबकि सिटी मोड में यह 140 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इस स्कूटर को हाईवे पर स्पोर्ट्स मोड में चलाई जा सकती है, जहां यह 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके लीड एसिड बैटरी मॉडल को फुली चार्ज करने में 6-8 घंटे का वक्त लगता है, जबकि लिथियम बैटरी मॉडल मात्र 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर को बीएलडीसी हाई टॉर्क मोटर से लैस किया गया है, जो IP6 रेटिंग के साथ आता है और यह पूरी तरह वाटरप्रूफ है। यह 55-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
बात इसकी डिजाइन की करें तो, NIJ Accelero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्टाइलिश लुक में लांच किया गया है। इसमें सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं। स्कूटर के फ्रंट एप्रन में हेडलाइड लगाया गया है वहीं इसके दोनों ओर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। स्कूटर में ‘V’ आकर में एलईडी डीआरएल दिखाई देता है जो इसे दमदार लुक दे रहा है। स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में भी लेवल है जिसमें इम्पीरियल रेड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच शामिल हैं। बात इसकी कीमत की करें, तो पहले वैरिएंट लिथियम आयन बैटरी की कीमत 69,000 रुपए है जबकि दूसरे वैरिएंट लीड एसिड बैटरी स्कूटर की प्राइस 53,000 रुपए है।