भारत के Driving License से किन–किन देशों में चला सकते हैं गाड़ी, जाने इस रिपोर्ट में

देश में दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चलाने तक लोगों को ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। ड्राइवरी लाइसेंस हो तो आदमी बेजिझक कहीं का भी सैर कर सकता है। आज हम बताने वाले हैं की एक भारतीय नागरिक अपने देश के ड्राइवरी लाइसेंस के साथ किन–किन देशों में वाहन चला सकता है।

भारत का नागरिक यहां के ड्राइवरी लाइसेंस के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी वाहन चला सकता है। लीगल लाइसेंस के साथ अधिकतम तीन महीने तक क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी क्षेत्र और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी जैसे इलाके में गाड़ी चला सकते हैं।

अमेरिका में भारत के ठीक विपरीत सड़क के दाहिने तरफ गाड़ी चलाई जाती है। इंडियन सिटीजन अंग्रेजी की अच्छी जानकारी और लीगल ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अमेरिका में पूरे साल भर गाड़ी चला सकते हैं। फ्रांस मे अमेरिका के जैसे ही सड़क के दाहिने तरफ गाड़ी चलाई जाती है। यहां भी भारतीय नागरिक लीगल ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पूरे 1 साल तक ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं।

जर्मनी में भारतीय नागरिक यहां के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 6 महीने तक गाड़ी चलाने की आजादी जर्मनी के सरकार द्वारा दी जाती है। जर्मनी में भी अमेरिका और फ्रांस के तरह सड़क के दाहिने तरफ गाड़ी चलाई जाती है। इसके लिए भारतीय नागरिक को इंग्लिश कॉपी लाइसेंस की कॉपी रखनी होती है, भारतीय दूतावास इसे उपलब्ध कराते हैं।

इंडियन सिटीजंस मॉरीशस में भी भारतीय ड्राइवर लाइसेंस के साथ गाड़ी चला सकते हैं। यहां भारत की तरह ही सड़क के बायें तरफ गाड़ी चलाई जाती है। मिडनाइट सन की धरती कहे जाने वाले नार्वे में भी भारतीय नागरिक यहां के लाइसेंस के साथ 3 महीने तक ड्राइविंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

21 वर्ष से ऊपर के नागरिक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ न्यूजीलैंड में ड्राइविंग कर सकते हैं। खूबसूरत देश पर सपनों के नगरी स्विट्जरलैंड में भी भारतीय नागरिक देश के लाइसेंस के साथ 1 साल तक गाड़ी चला सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी यहां के नागरिक व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग का आनंद ले सकते हैं, इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है।

Join Us

Leave a Comment