ग्रामीण क्षेत्र की दो सड़कों को मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण का रास्ता क्लियर हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 80 से नाथनगर के किशनपुर जाने वाली रोड और इस्माइलपुर ब्लॉक के छट्टू सिंह टोला से इदमादपुर के बीच बनने वाली रोड बनाने का काम मार्च में शुरू होगा और अप्रैल में पूरा हो जाएगा इस पर 10.16 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को सड़क निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। 8.5 करोड़ की राशि की लागत से 13.711 किमी लंबी एनएच 80 से नाथनगर के किशनपुर तक सड़क निर्माण होगा इसे 45 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़क बनाने वाली एजेंसी का चयन 20 फरवरी को होना है। सड़क निर्माण होने से आवागमन में ग्रामीणों को सुलभता होगी। सड़क निर्माण के बाद 5 वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी थी ठीकेदार को ही होगी। सड़क के लिए 28 फरवरी तक टेंडर भरने की आखिरी तारीख है।
वहीं, 1.21 करोड़ की लागत से इस्माइलपुर प्रखंड के छट्टू सिंह टोला से इमादपुर के बीच 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। 15 मार्च तक सड़क बनाने के लिए समय तय किया गया है। सड़क निर्माण के लिए विभाग ने अप्लकालीन टेंडर निकाला है। सड़क निर्माण के लिए 7 मार्च को ठेकेदार का चयन होना है और टेंडर भरने की आखिरी तारीख सात मार्च है। चयन किए गए एजेंसी को सड़क निर्माण के साथ आगामी 5 वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं के हाथों होगी।