भागलपुर में हवाई सेवा बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन को मजबूती देने के लिए संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल नेराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से उद्योग मंत्री ने कहा कि भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और हवाई उड़ानों की शुरुआत के लिए कोशिश जारी रहेगी।
उद्योग मंत्री ने कहा कि भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट हेतु कोशिश करता रहा हूं। उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे बिहार को भागलपुर में भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और हवाई सेवा बहाल होने की बहुत जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष समिति के डा. आनंद मिश्र, लालू शर्मा, डा. सुरेश यादव, कमल जायसवाल, सोनू घोष और डा. दिनेश सिंह मौजूद थे।
आज दिल्ली में अपने आवास पर भागलपुर में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट के निर्माण और हवाई उड़ानों की शुरुआत के लिए भागलपुर से आए संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। भागलपुर में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट बने, इसके लिए पहले भी प्रयासरत्त रहा हूं और आगे भी रहूंगा। pic.twitter.com/P4DHx3PLkM
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 6, 2022
संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की मुलाकात भागलपुर के सांसद अजय मंडल की मौजूदगी में हुई। शाहनवाज ने कहा कि साल 2006 में भागलपुर का सांसद बनने के बाद से ही कितनी दफा यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने को लेकर कोशिश करता रहा हूं। हुसैन ने कहा कि जब मैं 2003 में नागरिक उड्डयन मंत्री था, उसी समय मैंने इस दिशा में प्रयास किया। बाद में यह मुद्दा संसद में भी उठाया, नागरिक उड्डयन मंत्री के संज्ञान में लाया।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसके लिए मैं अभी भी प्रयासरत हूं और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मुद्दे पर बात भी की है। उन्होंने कहा कि भागलपुर बिहार का प्रतिष्ठित आर्थिक गतिविधियों का हब है। यहां दुनिया की प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक विक्रमशिला यूनिवर्सिटी है। उद्योग और व्यापार के दृष्टिकोण के साथ ही पर्यटन के नजरिए से भागलपुर में देश और विदेश के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हर नजरिए से भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का बड़ा दावेदार है।