सावन मेला के मद्देनजर यात्रियों के सुविधा के लिए बड़हिया स्टेशन पर भागलपुर-रक्सौल सहित 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन दो मिनट के लिए रुकेगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीओ वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
बता दें कि बड़हिया स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव होगा उनमें ट्रेन संख्या 03654 गया-जसीडीह 02:12 बजे रुकेगी व 02:14 बजे खुलेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 03653 जसीडीह-गया 10:20 बजे रुकेगी व 10:22 बजे खुलेगी। ट्रेन संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर 11:27 बजे पहुंचेगी और 11:29 बजे खुलेगी। रिटर्न में गाड़ी नंबर 05552 भागलपुर-रक्सौल 19:52 बजे पहुंचेगी और 19:54 बजे खुलेगी।
वहीं, गाड़ी नंबर 03509 आसनसोल-पटना 20:33 बजे पहुंचेगी और 20:35 बजे खुलेगी। गाड़ी नंबर 03510 पटना-आसनसोल 01:32 बजे पहुंचेगी और 01:34 बजे खुलेगी। गाड़ी नंबर 03511 आसनसोल-पटना 20:33 बजे पहुंचेगी व 20:35 बजे खुलेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 03512 पटना-आसनसोल 01:32 बजे पहुंचेगी और 01:34 बजे खुलेगी।
दूसरी ओर, ट्रेन नंबर 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का रून्नीसैदपुर स्टेशन पर प्रस्थान एवं आगमन समय में बदलाव किया गया है। रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर यह ट्रेन 07:53 बजे पहुंचेगी और 7:55 बजे खुलेगी। उधर, कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य होने से धनबाद डिवीजन के महदेईया स्टेशन पर एनआइ/प्री-एनआइ काम होना है। जिसके चलते सिंगरौली-भोपाल समय तो दो जोड़ी ट्रेनें विभिन्न दिनों में रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 23, 20 और 16 जुलाई को रद्द रहेगी।