बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट्स ने इस फॉर्म को भरा था वह बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर d.el.ed का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि डीएलएड परीक्षा का आयोजन 14 से 20 सितंबर तक होगा। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित होगी, जिसमें पहला शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक, वहीं दूसरा शिफ्ट दोपहर 12:00 बजे से ढ़ाई बजे तक जबकि तीसरी शिफ्ट शाम 4:00 बजे से साढ़े छह बजे तक चलेगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डीएलएड परीक्षा के लिए शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0612 – 2232074, 2232257, 2232239 जारी किया गया है। अगर कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से D.El.Ed. परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। फिर डीएलएड जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे तमाम विवरण को वहां भरें। अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा फिर इसे डाउनलोड कर पास के साइबर कैफे से प्रिंट आउट करवा लें।