बिहार सरकार के स्टूडेंट क्रेडिट प्लान का फायदा उठाने के हेतु अभिलाषी स्टूडेंट्स के हेतु बेहद अच्छी खबर है। स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जिला के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि स्टूडेंट क्रेडिट प्लान का प्रसार टीचिंग इंस्टीट्यूशन में करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को उसका फायदा मिल सके। इंस्टीट्यूशन में जाने की जानकारी पहले से ही दें। गवर्नमेंट ने संबंधित अथॉरिटी को आवेदन के माह भर के अंदर लोन मंजूरी करने का भी निर्देश दिया है। गवर्नमेंट द्वारा सचेत किया है कि अगर इस प्लान को अमल करने में लापरवाही की निंदा आई तो जवाबदेही तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
चालू वित्त साल में गवर्नमेंट द्वारा 1 लाख स्टूडेंट्स को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदान करने का उद्देश्य रखा है। गत साल 75 हजार स्टूडेंट्स को इस प्लान का लाभ देने का उद्देश्य था, परंतु कोरोना काम के वजह से उद्देश्य के विरुद्ध कठिनाइयों से प्राप्ति 50% रही। इस बार एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा सभी जिलों में प्लान के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
कह दें कि नेशनलाइज्ड बैंकों द्वारा एजुकेशन लोन देने में अभिरुचि नहीं दिखाने के उपरांत गवर्नमेंट द्वारा बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को स्थापित किया था एवं उसके जरिए से फ्यादमंद को एजुकेशन लोन मुहैया करवाई जा रही है। उपबंध के अंतर्गत छात्र को चार प्रतिशत, छात्राओं एवं दिव्यांग स्टूडेंट्स को एक प्रतिशत ब्याज पर ज्यादातर 4 लाख रुपये तक लोन की व्यवस्था कराने का प्रबंध है।
जिलेवार ऋण देने का उद्देश
पटना-5965, नालंदा-2929, नवादा-2763, अरवल-1153, जहानाबाद-1275, शेखपुरा-810, मुंगेर-1535, जमुई-1328, बांका-1718, लखीसराय-1300, वैशाली-2756, बेगूसराय-3110, गया-5200, छपरा-4414, बक्सर-1521, समस्तीपुर-4713, शिवहर-473, गोपालगंज-3104, पूर्वी चंपारण-4515, पश्चिम चंपारण-2934, सीतामढ़ी-2297, भोजपुर-3200, कैमूर-1493, रोहतास-3698, सीवान-3744, मुजफ्फरपुर-4424, दरभंगा-3613, भागलपुर-3300, मधेपुरा-2111, अररिया-1527, सुपौल-1500, सहरसा-1474, पूर्णिया-1828, कटिहार-1632, खगडिय़ा-1618, बांका-1708, किशनगंज-825।