उत्तर बिहार से पंजाब की सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे इन यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ट्रेन चलाएगी। नियमित रूप से दोनों ट्रेनों का परिचालन होगा। पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए सहरसा और अमृतसर तक चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन शाहपुर पटोरी व पूर्णिया के बनमनखी होते हुए अमृतसर तक चलेगी।
रेलवे के अनुसार गाड़ी नंबर 14604/ 4603 अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक ही दिन चलेगी। यह अमृतसर से हर बुधवार को 3 अगस्त से खुलेगी। वहीं, 5 अगस्त से हर शनिवार को सहरसा से यह ट्रेन खुलेगी। सहरसा से अमृतसर के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 14603 सहरसा से शाम के 4.55 बजे खुलेगी। यह ट्रेन खगड़िया के रास्ते रात्रि 8.20 बजे समस्तीपुर, रात्रि 9.20 बजे मुजफ्फरपुर और रात्रि 10:15 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन छपरा, सीवान होते हुए देवरिया, गोरखपुर, बरेली के रास्ते अंबाला और लुधियाना होते हुए तीसरे दिन रात्रि 2.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं अमृतसर से गाड़ी नंबर 14604 दोपहर 1.25 बजे खुलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर दूसरे दिन दोपहर 3.10 बजे, 4.25 बजे समस्तीपुर और देर शाम के 7.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को खूब सुविधा होगी।
शुक्रवार को सदन में सरकार ने जानकारी दी कि रेलवे ने साल 2020 में किसान रेल सेवा शुरू होने के बाद इस तरह की 2359 ट्रेन का परिचालन किया है। विभाग के मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी कि 7 अगस्त 2020 को शुरू हुई किसान रेल सेवा के बाद 30 जून 2022 तक रेलवे ने लगभग 2359 ऐसी ट्रेनें चलाई। उन्होंने कहा कि इस दौरान जल्द खराब होने वाली लगभग 7.9 लाख टन मालों की ढुलाई हुई। उन्होंने बताया कि गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में कोई भी सामान खराब होने की शिकायत नहीं मिली है।