भारतीय रेल इन दिनों मालदा टाउन मंडल में रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके वजह से बिहार होकर गुजरने वाले कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दोहरीकरण कार्य के वजह से कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किए गए हैं। इसके चलते रेल खंड से चलाई जाने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल पर भी प्रभाव पड़ा है। दस मेल एक्सप्रेस ट्रेन अलग-अलग दिनांकों को रद्द कर दी गई है। पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द के साथ कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
24 जनवरी को आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। 25 जनवरी को भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगा। 23 से 27 जनवरी तक भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रहेगा। 24 से 28 जनवरी तक दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द होगा।
24 से 28 जनवरी तक साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का परिचालन रद्द रहेगा। 23 से 27 जनवरी तक जयनगर से भागलपुर जाने वाली 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। 24 से 26 जनवरी तक राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है। बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल चलने वाली 13241 ट्रेन को 25 से 27 फरवरी तक रद्द किया गया है।
22 जनवरी से 28 जनवरी तक 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द किया गया है। 24 से 28 जनवरी तक 03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है। 05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 से 28 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है।
ट्रेनों का परिचालन रद्द होने के साथ कई ऐसे भी ट्रेनें हैं जिसका रूट डायवर्ट कर दिया गया है। 23 24 और 26 जनवरी को भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस बांका-जसीडीह रद्द किया गया है। 23 से 28 जनवरी तक हावड़ा से गया को जाने वाली ट्रेन 7:50 के बजाए 11 बजे आसनसोल होते हुए जाएगी। 23 और 25 जनवरी को भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस का रूट बदला गया है। इसके अलावा कई ऐसे ट्रेन भी है जो निर्धारित समय के बजाय अलग टाइमिंग पर खुलेगी और उसका रूट भी अलग रहेगा।