बिहार से गरीब रथ समेत इन 17 ट्रेनों का परिचालन कल से हो रहा शुरू, देखें लिस्ट

बिहार से यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है अनलॉक में छूट दी जा रही है, भारतीय रेलवे की ओर से बिहार में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। जैसे-जैसे क्रमबद्ध तरीके से अनलॉक में छूट दी जा रही है वैसे वैसे यात्रा की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तीन गरीब रथ और 14 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें पूर्व मध्य रेल के गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बरौनी आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनें है। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली कुल 14 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णतः आरक्षित इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 5 जुलाई से प्रभावी होगा तथा इनका परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

कल से होगा इन ट्रेनों का परिचालन

  • 04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ
  • 04073/04074 गया-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ
  • 04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ
  • 04697/04698 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज सुपरफास्ट
  • 04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल
  • 04066/04065 हल्दिया- आनंद विहार टर्मिन एक्सप्रेस स्पेशल
  • 04069/04070 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल।


इन 14 ट्रेनों के अतिरिक्त पूर्व मध्य रेलवे की ओर से तीन गरीब रथ भी परिचालित की जाएंगी।

Join Us

Leave a Comment