सूबे की राजधानी पटना बीते कई सालों से रियल स्टेट बाजार बिचौलियों की मार झेल रहा है। इनके चलते प्लॉट और फ्लैट की दर आसमान छू रही है। कई बार तो ऐसे मामले सामने आते हैं कि कितने लोग फर्जीवाड़ा का शिकार हो जाते हैं। लेकिन अब इन सबों से लोगों को निजात मिलेगा। बिहार सरकार ने एक शानदार पहल की है, जिससे लोग सरकार की वेबसाइट से ही प्लॉट और फ्लैट को खरीद व बेच सकेंगे।
बिहार सरकार बहुत जल्द वेबसाइट को लॉन्च करेगी। जिससे लोग कुछ आसान चरणों को पूरा कर प्लॉट–फ्लैट को खरीद और बेच पाएंगे। बता दें कि वेबसाइट पर इससे जुड़ी तमाम जानकारियों को फोटों सहित साझा किया जाएगा, ताकि लोगों को कोई दुविधा ना हो। लोग अपने अनुसार चूज कर डायरेक्ट मलिक से संपर्क साध कर, खरीद पाएंगे। जिससे दलालों और माफियाओं से निजात मिलेगा।
इस वेबसाइट पर इंडस्ट्रियल प्लॉट, फ्लैट और आवासीय प्लॉट भी खरीदा और बेचा जाएगा। बता दें कि यह भूमि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की पहल है। इससे लोगों के लिए बहुत कारगर होगा। वेबसाइट पर जमीन के मालिक का संपर्क नंबर दिया जाएगा, खरीदार डायरेक्ट मालिक से ही रेट तय कर सकेंगे।
रेट को लेकर विभाग की किसी तरह की कोई भागीदारी नहीं होगी। मालिक और खरीदार आपस में ही बात कर रेट तय कर सकेंगे। यह सुरक्षा के नजरिए से भी बेहद सुरक्षित होगा, जिनके कागज हर पैमाने पर खड़ा उतरेगा। वो ही इसकी बिक्री के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। खबरों की मानें तो आगामी कुछ महीनों में इस वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा।