बिहार में 25 जगहों पर बनेगा जलमार्ग टर्मिनल, पटना से नेपाल तक जोड़ेगी बिहार सरकार।

बिहार के लोगों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य में कुल 25 बंदरगाह बनाने की तैयारी है, जिसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। राज्य को जलमार्ग विकसित करने के लिए सरकार ने इसकी पहल की है। अब बिहार में भी जल के रास्ते व्यापार और यातायात शुरू हो जाएगी। बिहार, उत्तर प्रदेश व नेपाल जल मार्ग से जुड़ जाएगा।

इसके शुरुआत होने से यातायात और व्यापार में सुगमता होगी
रोजगार का अवसर भी खुलेगा, कम पैसे में लोग सफर कर पाएंगे। राज्य के शुरुआती दौर के पहले चरण में राजधानी पटना से दीघा नासिरगंज, कच्ची दरगाह, बख्तियारपुर समेत कई स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। सबसे पहले बंदरगाह का निर्माण होगा, उसके बाद यहां से सब्जी दूध और सामानों की आयात और निर्यात की जाएगी।

वहीं बिहार के सोनपुर के कालीघाट से इंटरमॉडल टनल का निर्माण होगा, जो सीधे नेपाल से जुड़ा होगा। बता दें कि पहले से ही बनारस से बक्सर, पटना, भागलपुर होते हुए कोलकाता तक गंगा नदी के बीचो-बीच राष्ट्रीय जलमार्ग को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन कार्यों में अभी बिलंता हो रही है। अब इस फैसले के बाद उम्मीद है इसके निर्माण कार्य में भी तेजी आएगी।

Join Us

Leave a Comment