बिहार में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है, अब इसी कड़ी में हजारों पदों पर कर्मियों की बहाली करने जा रहा है। बिहार में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर बंपर बहाली हो रही है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर सहायक नर्स यानी कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों के पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 2 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक टोटल 10709 पदों पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग बहाली करेगा। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का बेहतर मौका है। उम्मीदवारों के पास से 12 वी की डिग्री और एएनएम डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 37 साल निर्धारित है। इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट का प्रावधान है।