इस साल बिहार की 10 मुख्य सड़क परियोजनाओं का काम पूरा होने जा रहा है। कुछ परियोजनाएं दो महीने के अंदर पूरी हो जाएगी तो कुछ साल के आखिर तक पूरा करने का टारगेट फिक्स किया गया है। जिन प्रोजेक्ट्स का काम पूरा होगा उनमें पटना-बख्तियारपुर सड़क के साथ ही दूसरे सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। अधिकारियों की की माने तो जून-जुलाई में 312 करोड़ के लागत से 9.2 किमी लंबी फारबिसगंज-जोगबनी फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने जा रहा है। छपरा-सीवान-गोपालगंज टू लेन रोड का काम अंतिम दौर में है। 644 करोड़ खर्च कर 94.2 किमी लंबी सड़क का निर्माण चल रहा है। किशनगंज में 142 करोड़ खर्च कर 3 किलोमीटर लंबा टू लेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण चल रहा है।
पटना से बख्तियारपुर फोरलेन सड़क का निर्माण अंतिम दौर में है। 687 करोड़ की लागत से 68.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जारी है। जून-जुलाई में जिन परियोजनाओं को पूरा होना है उनमें शिवहर-सीतामढ़ी-जयनगर-नरहिया टू लेन सड़क निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। 1217 करोड़ की राशि खर्च कर 170 किमी लंबी सड़क का निर्माण चल रहा है। वहीं 268 करोड़ रुपए की लागत से गया से दाउदनगर के बीच टू लेन पेव्ड शोल्डर का काम 64 किलोमीटर लंबाई में चल रहा है। जबकि 171 करोड़ की राशि खर्च कर 35 किलोमीटर लंबी टूलेन पेव्ड शोल्डर का काम सहजीतपुर से मोहम्मदपुर तक चल रहा है।
वहीं आने वाले महीनों में कोइलवर से भोजपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने जा रहा है। 43 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में 825 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। इसी साल के अक्टूबर तक यह पूरा हो जाएगा। भोजपुर से बक्सर फोर लेन सड़क 47.9 किलोमीटर लंबी है। 682 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का काम इसी साल के आखिर तक पूरा हो जाएगा। जबकि 60.2 किलोमीटर फोरलेन सड़क सिमरिया से खगड़िया के बीच दिसंबर तक पूरा होगा। इस परियोजना में टोटल 567 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं।
बता दें कि अगले वर्ष बिहार की 8 परियोजनाओं का काम पूरा होगा। गया, राजगीर, हिसुआ, बिहार शरीफ, नालंदा फोरलेन सड़क 93 किलोमीटर लंबी है। 2138 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का काम अगले साल मार्च तक पूरा होगा। लंबे अरसे से निर्माणाधीन हाजीपुर से मुजफ्फरपुर फोरलेन सड़क 43 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण अगले साल के मार्च में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। 127 किलोमीटर लंबी पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क अगले साल के मार्च तक पूरा होगा। 837 करोड़ की राशि खर्च कर निर्माणाधीन 44.6 किमी लंबी फोरलेन बख्तियारपुर-मोकामा सड़क का निर्माण मार्च तक पूरा होगा।
नरेनपुर से पूर्णिया फोरलेन 39 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण अगले साल के मार्च में पूरा होगा। वीरपुर से बीरपुर तक 106 किलोमीटर लंबी दो लेन पेव्ड सोल्डर सड़क का निर्माण अगले साल के मार्च में होगा। रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क की लंबाई 47 किलोमीटर है। 1065 करोड़ वाली यह परियोजना अगले साल के अप्रैल में पूरा होगा। मझौली से चरौत तक टू लेन और फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। 537 करोड़ की लागत से 63 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मई 2023 में पूरा होगा। 150 करोड़ की लागत वाली अररिया से गलगलिया तक 98 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण अगले साल के दिसंबर तक होगा।