बिहार में अब छत पर करें बागवानी, सरकार से मिलेगी 25 हजार की सब्सिडी, जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ

आपको बता दें कि बिहार के कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय ने बिहार राज्य में शहरी क्षेत्र के लोगों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए घरों के छत पर बागवानी योजना शुरू करने जा रही है। इसमें वैसे लोग जो जमीन खाली नहीं होने के कारण सब्जी की खेती नहीं कर सकते है उनके लिए यह योजना काफी फायदेमन्द साबित होगी। इसमें शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्येश्य से घर की छत पर बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरु किया गया है।

अब बिहारवासी घर की छत पर सब्जी की खेती कर सकते हैं। जिसमे छत पर 300 Sqft की एक यूनिट होगा। छत पर 300 Sqft खुले स्थान पर बागवानी की जायेगी। एक यूनिट की लागत लगभग 50 हजार रुपये की होगी। इसके लिए विभाग की तरफ से लाभुक को 50 फ़ीसदी का अनुदान दिया जाना है।

25 हजार रुपये का निवेश खुद ही करना होगा

गौरतलब कि सब्जी की खेती छतों पर करने के लिए किसानों को 25 हजार रुपये का निवेश स्वयं ही करना होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को Online आवेदन करना होगा। आवेदकों को गृहस्वामी का विधुत बिल, बैंक खाता, जियो टैगिंग फोटो आदि भी संलग्न करना होगा।

आवेदन करने के साथ ही 25 हजार रुपये भी जमा कराना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा किए जाने के बाद ही कार्ययोजना की अनुमति दी जायेगी। साथ ही विभाग द्वारा से 25 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। योजना के लिए चयन किए जाने के बाद किसान कोपोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम, ऑर्गेनिक किट, फ्रूट बैक, प्लास्टिक पॉट, खुरपी, हेंड स्पेयर, शेप्लिंग ट्रे (100 सब्जी के पौधे), ड्रीप सिस्टम व फल के पौधे सम्मिलित हैं।

बिहार के प्रत्येक जिले को 220 यूनिट का लक्ष्य

साथ ही आपको पता हो कि छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत बिहार के प्रत्येक जिले को विभाग की ओर से 220 यूनिट का लक्ष्य पूरा करने को दिया गया है। सहायक उद्यान पदाधिकारी शंभु प्रसाद ने बातचीत में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक 86 आवेदन प्राप्त हो चुका है। सभी आवेदन को सत्यापन किए जाने का काम पूरा किया जा रहा है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजना के लिए 14 लाभुकों का चयन किया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र के अलावा मुशहरी व कांटी क्षेत्र के लाभुक को भी शामिल किया गया है। मुजफ्फरपुर में लिविंग ग्रीन इंडिया कंपनी को छत पर बागवानी योजना की टेंडर दिया गया है।

Join Us

Leave a Comment