बिहार में अग्निवीरों की बहाली का शेड्यूल जारी, 7 अक्टूबर से पहली बहाली, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

सेना बहाली के लिए अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद पहली दफा बहाली की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने बहाली प्रक्रिया के लिए संभावित तारीख जारी कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक 7 अक्टूबर से बिहार के जिलों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू होगी, यह 20 दिसंबर तक चलेगी। हालांकि इस तारीख में जरूरत के मुताबिक बदलाव भी किए जा सकते हैं।

बता दें कि बिहार में मुजफ्फरपुर, गया और दानापुर में भर्ती ली जाएगी। इस बार कटिहार भर्ती बोर्ड की बहाली मुजफ्फरपुर में होगी। पड़ोसी राज्य झारखंड में 5 सितंबर से 22 सितंबर तक बहाली प्रक्रिया चलेगी। इसमें बहाली लेने के लिए युवाओं की उम्र साढ़े 17 से 23 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई www.joinindianarmy.nic.in निर्धारित तिथि में कर सकते हैं।

बता दें कि दानापुर जोन में 7 से 23 अक्टूबर तक बहाली प्रक्रिया होगी जिसमें पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, गोपालगंज, सीवान और वैशाली के युवा शामिल होंगे। कटिहार जोन में 7 से 20 दिसंबर तक बहाली प्रक्रिया चलेगी इसमें 12 जिले मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया के युवा शामिल होंगे।

वहीं, गया में 2 नवंबर से 15 नवंबर तक बहाली होगी इसमें अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय के युवा शामिल होंगे। जबकि 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर जोन में बहाली होगी इसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के युवा शामिल होंगे।

अभ्यार्थियों के पास जरूरी दस्तावेज के तौर पर शैक्षणिक, जाति, आवासीय, स्कूल, धर्म, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित, रिलेशनशिप, एनसीसी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्पोर्ट्स, बैंक अकाउंट, पैन कार्ड व शपथ पत्र। जिन श्रेणियों में बहाली होनी है उनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी(सभी आर्म्स), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्नीकल (सभी आर्म्स), अग्निवीर टेडसमैन 8वीं व मैट्रिक (सभी आर्म्स)।

Join Us