बीते दिन सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम जारी कर दिया है। एक बार बिहार के छात्रो ने बड़ी सफलता पाई है। नीट-2021 के घोषित परिणाम में मधुबनी के ज़ेया बेलाल को बड़ी सफलता मिली है। ज़ेया बेलाल ने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। ज़ेया ने पूरे बिहार में टॉप किया है वहीं ऑल ओवर इंडिया में 19वीं रैंक हासिल की है। राज्य के अन्य छात्रों ने भी इस परीक्षा में शानदार सफलता पाई है।
बिहार के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर राजधानी पटना के कंकड़बाग के दर्श कौस्तुभ हैं। दर्श ने 720 अंक में से 706 अंक हासिल किए हैं। वहीं रमन बनर्जी नू 705 अंक हासिल कर ऑल इंडिया में 103वीं रैंक हासिल की है। जबकि अमन हर्ष को 696 अंक के साथ 241वीं रैंक एवं प्रिंस प्रियदर्शी को 691 अंक के साथ 390वीं रैंक हासिल हुई है।
बता दें कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में मेडिकल कोर्स दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन करती है। इस परीक्षा में पूरे देश भर से लाखों छात्र सम्मिलित होते हैं। नीट-2021 के लिए 1600000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दे की देशभर में 3800 परीक्षा केंद्र पर 95 प्रतिशत से भी ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दिया था।