सामान्य तौर पर बिहार के जिन शहरों में सिटी बसें चलाई जाती हैं उनका परिचालन सिर्फ दिन में किया जाता है, पर अब रात में भी सीटों बसों का परिचालन होगा। देर रात भी लोग सिटी बसों से यात्रा कर सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें अगले माह तक रात में सिटी बसों की सेवाएं शुरू होने की संभावना है।
रात में सिटी बसों का परिचालन के लिए बिहार राज्य परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश के आधार पर तैयारियाँ की जा रही हैं। इस संदर्भ में इसी माह सर्वेक्षण कराया जायेगा, जिसके आधार पर यह जानने की कोशिश की जाएगी कि शहर के किन क्षेत्रों से यात्री रात में ज्यादा यात्रा करते हैं। सर्वेक्षण के बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जिसमें रूटों की व्याख्या की जाएगी।
रीजनल कमेटी के मीटिंग के बाद परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा। प्रस्ताव के आधार पर परिवहन विभाग देर रात लगभग एक से दो बजे रात तक बसों को चलाने की अनुमति देगा। रात में बसों के परिचालन शुरू होने के बाद देर रात यात्रा करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में सिटी बसों का परिचालन रात के 10:00 बजे तक ही किया जाता है।
फिलहाल पटना के विभिन्न रूटों में 125 सिटी सर्विस बसों का परिचालन हो रहा है इनमें 70 सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। राजधानी पटना के तर्ज पर बिहार के अन्य शहरों में भी सिटी बसों का परिचालन किया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले इसी साल अक्टूबर महीने में मुजफ्फरपुर में सिटी बस सेवा की शुरुआत होगी। इसके अलावा गया, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर, जैसे शहरों में भी सिटी बसों को चलाने को लेकर तैयारी की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक इन सभी शहरों में सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।