बिहार: जातीय जनगणना की माँग को लेकर 7 अगस्त को सड़क पर उतरेगा RJD, तेजस्वी ने भरी हुंकार

बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है। आरजेडी इसके साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर सात अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी।

शनिवार, दिनांक- 7 अगस्त को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राजद की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की माँगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा। जिसके लिए तेजस्वी ने अभी से ही हुंकार भर दी है।

7 अगस्त को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए राजद ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। आरजेडी के महासचिव आलोक कुमार मेहता ने सोमवार को बताया कि पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर फैसला लिया गया है।

बता दें कि जातीय जनगणना की मांग को सीएम नीतीश ने भी अपना समर्थन दिया था, जबकि उन्हीं की पार्टी जदयू वर्तमान सरकार में बीजेपी के साथ एलायंस में है। मोदी सरकार ओबीसी जाति जनगणना को लेकर अपने किए गए वादे से पहले ही कदम पीछे खींच चुकी है।

Join Us

Leave a Comment