केंद्र सरकार ने बिहार को सौगात दी है। बिहार के लिए केंद्र ने नई सड़क योजनाओं को 3,054 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। ये योजनाएं उस कैटेगरी की हैं, जिनका पथ निर्माण विभाग के एनएच डिविजन के माध्यम से क्रियान्वयन होना है। इसके अलावा पहले से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में चलने वाली योजनाओं के लिए 3,953.44 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।
इस संबंध में शुक्रवार को ट्वीट कर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी। स्वीकृति मिलने के लिए राज्य सरकार के परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया है।
केंद्र ने पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीजन की देखरेख में क्रियान्वित योजनाओं के तहत 240.198 किमी सड़क के लिए 3,054.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है। इनमें जंदाहा बाईपास, अमदाबाद-मनिहारी, एम्स-नौबतपुर सड़क, रोसड़ा-दरभंगा, एनएच-101, 104, 120 आदि शामिल है। यह राशि इस मायने में काफी महत्वपूर्ण है कि पथ निर्माण विभाग के एनएच डिवीजन ने 385 किलोमीटर सड़क की टेंडर का लक्ष्य सौ प्रतिशत प्राप्त कर लिया है।
आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे के बलभद्रपुर से बेला नवादा सेक्शन (राष्ट्रीय राजमार्ग-119 डी) के लिए 2,185.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। धार्मिक कारिडोर के तहत उमगांव जंक्शन के निकट हटवारिया से कुलआही तक, बिशेश्वर स्थान से भेजा टू लेन में सड़क बनाने के लिए 1,473.20 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान गयी है।
वहीं छपरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर छपरा-मांझी ब्लाक में रिविलगंज फोरलेन बाइपास हेतु 295.24 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। बताते चलें कि हाल के दिनों में बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं को काफी रफ्तार मिली है। पटना- गया- डोभी, पटना-आरा- बक्सर और छपरा-मुजफ्फरपुर समेत अन्य सड़कों का निर्माण जोरो-शोरों से चल रहा है।