बिहार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी का बेहतर मौका, जाने न्यूनतम योग्यता और अंतिम तारीख।

बिहार में सरकारी नौकरी पाने का बेहतर अवसर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग में फीमेल हेल्थ वर्कर या एएनएम खाली पदों पर बंपर बहाली निकली है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी एक सितंबर 2022 है। अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो बिहार तकनीकी सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करें। बीटीएससी के जरिए टोटल 10709 पदों को भरा जाएगा।

बता दें कि जिन 10,709 पदों पर रिक्तियां निकली हैं उनमें जनरल के 3,539 पद, ईबीएस के 868 पद, एससी के 2,188 पद, एसटी के 82 पद, ओबीसी के 2,403 पद, बी.सी के 1,191 पद, और बी.सी फीमेल के 438 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार बिहार नर्सिंग एसोसिएशन के साथ निबंधित हो।

उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए श्रेणी के अनुसार उम्र सीमा निर्धारित की गई है। मोटे तौर पर उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में नियम के मुताबिक छूट मिलेगी। इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवारों को हर माह 20 हजार रुपए तनख्वाह मिलेगी इसके साथ ग्रेड पे 2400 रुपए तक मिलेगा।

Join Us