बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है एक बार फिर शौर्या ने यह साबित कर दिया है। छपरा जिले के सोनपुर के शौर्या ने इस बात का प्रमाण देते हुए बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है। डिफेंस के लिए होने वाली परीक्षा देश की प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए में पूरे देश भर में तीसरा रैंक लाकर शौर्या ने पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।
नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में पूरे देश भर में तीसरा रैंक लाकर शौर्या ने छपरा ही नहीं बल्कि बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है। शौर्य छपरा जिला के सोनपुर के गौतम चौक निवासी है। शौर्य के पिता और माता दोनों शिक्षक हैं। सोनपुर के पहाड़ीचक कन्या विद्यालय में पिता नरेंद्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य हैं जबकि मां श्वेता रंजन दरभंगा के उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षिका सेवा दे रही है।
पिता नरेंद्र सिंह बताते हैं कि बचपन से ही शौर्य में राष्ट्र प्रेम की भावना थी। वह पहले सोनपुर में ही कक्षा 6 तक की पढ़ाई पूरा किया फिर सातवीं क्लास में पढ़ने के लिए चित्तौड़ जिला के तिरुपति काली नगरी चला गया। नेशनल डिफेंस एकेडमी का नतीजे जारी होने के बाद सोनपुर में खुशी का माहौल है।
शौर्य का पूरा परिवार खुश है। दोस्त पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। शौर्य की सफलता पर घर पहुंचकर लोग उनके माता और पिता को बधाई दे रहे हैं। पूरे देश में तीसरा रैंक लाने वाले शौर्य की कामयाबी की गूंज चारों ओर है। शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।