छठ और दिवाली में बिहार लौट रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार रेलवे ने नियमों में बड़ी डील दी है। कोरोना काल से ही जिस नियमों पर पाबंदी लगाई गई थी उसे अब रेलवे ने बदल दिया है। स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के साथ हुई यात्री सफर कर सकते हैं। रेलवे ने उन ट्रेनों और कोच की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें यात्री जनरल टिकट के साथ सफर कर सकते हैं। बता देगी छठा दीपावली में बिहार में आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है जिसको देखते हुए हाल ही में रेलवे ने 13 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
जिन ट्रेनों में जनरल टिकट के साथ यात्री सफर तय करेंगे। रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दिया जो कि इस प्रकार है, आज यानि बुधवार से ही यह सुविधा बहाल हो गई है।
- ट्रेन नंबर 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल में डी-15, डी-16 एवं डी-17 जनरल कैटेगरी श्के होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल में डी-03, डी-04 एवं डी-05 जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर में डी-07, डी-08 एवं डी-09 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल में डी-15, डी-16 एवं डी-17 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल में डी-16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल में डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल में डी-11, डी-12 एवं डी-13 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल ट्रेन में डी-02, डी-03 एवं डी-04 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03349/03350 पटना-सगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन में डी-02, डी-03 एवं डी-04 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन डी-07, डी-08 एवं डी-09 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में डी-04, डी-05 एवं डी-06 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।
- ट्रेन नंबर- 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन में डी-04, डी-05 एवं डी-06 बोगी जनरल डिब्बे होंगे।