बिहार में कांवड़ियों को सुविधा देने के लिए रेलवे में बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे के मुताबिक, श्रावणी मेले के लिए रक्सौल-भागलपुर, पटना-आसनसोल, पटना-जसीडीह और गया-जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट के लिए ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर होगा। वीरेंद्र कुमार (सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे) ने जानकारी दी कि सावन के माह में श्रद्धालुओं और कावड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलने से राहत मिलेगी। नीचे सभी ट्रेनों की लिस्ट दी गई है।
ट्रेन संख्या-03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला। यह ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक आसनसोल और पटना के बीच हर शुक्रवार को चलेगी। 03507 मेला स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 जुलाई एवं 5 और 12 अगस्त को आसनसोल से 16.50 बजे खुलेगी पटना 23.10 बजे पहुंचेगी। रिटर्निंग में पटना से 23.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी। अप और डाउन दोनों दिशा में यह ट्रेन राजेंद्रनगर, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या-03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन। यह ट्रेन 12 जुलाई से 9 अगस्त तक आसनसोल और पटना के बीच हर मंगलवार को चलेगी। 03509 मेला स्पेशल ट्रेन 2 और 9 अगस्त एवं 12, 19, 26 जुलाई को आसनसोल से 16.50 बजे खुलेगी और पटना 23.10 बजे पहुंचेगी। रिटर्निंग में पटना से 23.55 बजे खुलेगी और अगले दिन आसनसोल 06:05 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या-03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला ट्रेन। 13 जुलाई से 10 अगस्त तक यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल और पटना के बीच सप्ताह के सोमवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन 16.50 बजे आसनसोल से खुलकर पटना 23.10 बजे पहुंचेगी। रिटर्न में सोमवार और बुधवार को पटना से 23.55 बजे खुलेगी जबकि अगले दिन आसनसोल 06.05 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या-03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन। बता दें कि अप्रैल 14 जुलाई से 13 अगस्त तक जसीडीह और पटना के बीच रोजाना चलेगी। 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रोजाना 03252 पटना-जसीडीह पटना से 13.25 बजे खुलेगी जसीडीह 19.45 बजे पहुंचेगी। रिटर्न में 15 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन 03251 जसीडीह-पटना जसीडीह से 21.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 03.30 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर- 05551/05552 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन। यह ट्रेन भागलपुर और रक्सौल के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में 5 दिन चलेगी। सप्ताह के हर सोमवार, शनिवार, गुरुवार, बुधवार और रविवार को 05.15 बजे खुलेगी भागलपुर 15:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सोमवार, रविवार, गुरुवार, बुधवार और शनिवार को 16.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रक्सौल 03:15 बजे पहुंचेगी।