बिहार का एकमात्र राजधानी पटना स्थित मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम, जिसकी गिनती राज्य के सबसे बड़े स्टेडियम में होती रही है। सरकार से उपेक्षा और उदासीनता का शिकार इस स्टेडियम की स्थिति अभी भी जर्जर है। इसको बनाने को लेकर बिहार क्रिकेट अकादमी ने कई बार सरकार को घेरा भी, लेकिन इसकी सूरत नहीं बदली। ऐसे में एक शुभ समाचार है, अब इस स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। जिसको लेकर काम भी किया जा रहा है।
कला संस्कृति और युवा विभाग बिहार ने कुछ हफ्ते पहले ही सीएम नीतीश कुमार के समक्ष इसे उच्च स्तर सुविधाओं से बनाने की बात सामने रखी थी। इसका डिजाइन भी सीएम के सामने रखा गया था, जिसको मंजूरी मिल गई है। अब आगे का काम विभाग बहुत जल्द शुरू करेगा।
खबरों की माने तो इस स्टेडियम को 300 करोड़ की लागत से नया लुक देने की तैयारी है। स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू हो गया है। 9 पिच प्रैक्टिस भी बनाया जाएगा। कला एवं युवा, संस्कृति मंत्री रंजन झा इस स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने को लेकर प्रयासरत है।
बता दें कि बिहार क्रिकेट सरकारी सिस्टम से लेकर उदासीनता और उपेक्षा का शिकार रहा है। जिसके चलते बिहार के क्रिकेटरों की प्रतिभा का हनन हुआ है, यहां के क्रिकेटर दूसरे राज्यों में जाकर खेलने के लिए विवश है। हालांकि, साल 2018 में रणजी के कुछ मुकाबले खेले गए थे, लेकिन वह भी लापरवाही का शिकार था। अब इसके बनने से बिहार के साथ ही क्रिकेटरों के लिए भी यह बेहद फायदेमंद साबित होगा।