बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में डॉक्टर अर्तिका शुक्ला ने क्रैक किया UPSC परीक्षा, जाने क्या रही उनकी सटीक रणनीति?

हमारे देश भारत में UPSC परीक्षा का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ा रहता है। नए युवा अधिकतर यह सपने देखते हैं कि वह UPSC परीक्षा क्रैक करके IAS, IPS अफसर बन जाएँगे। UPSC को लेकर सपने देखना तो आसान है, लेकिन इस एग्जाम को पास करना उतना ही मुश्किल है। परंतु इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है पर एक बार अपने दृढ़शक्ति से ठान लिया जाए तो नामुमकिन भी कुछ नहीं है। इसी का उदाहरण पेश करती है अर्तिका शुक्ला।

अर्तिका शुक्ला का डॉक्टर बनने का सपना था, बन गई IAS अफसर

आपको पता हो कि अर्तिका शुक्ला ने कभी भी IAS अधिकारी बनने का सपना नहीं देखा था। वह बस डॉक्टर ही बनना चाहती थी। परंतु कहा जाता हैं कि समय के साथ जीवन मे कुछ लक्ष्य और पसंद भी बदलने लगती है। अर्तिका शुक्ला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने MBBS और MD की डिग्री तो प्राप्त कर ली। लेकिन उन्होंने उसे बीच में ही छोड़कर UPSC की परीक्षा पास करने के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी। आइए बात करते है कि किस रणनीति से और कितनी मेहनत के साथ अर्तिका शुक्ला ने UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली।

आइए जानते है की कौन है अर्तिका शुक्ला?

अर्तिका शुक्ला बचपन से ही शिक्षा क्षेत्र में काफी अच्छी थी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी के सेंट जॉन स्कूल से प्राप्त की। साथ ही परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की। MBBS करने के बाद उन्होंने MD में एडमिशन लिया। इस के दौरान उनके बड़े भाई गौरव ने उन्हें UPSC परीक्षा देने का भी सुझाव दिया। शुक्ला ने इस बात को अम्ल में लिया और UPSC की तैयारी शुरू कर दी।

अर्तिका शुक्ला का कहना सटीक राजनीति और मेहनत से ही मिलेगी सफलता

अर्तिका शुक्ला UPSC की तैयारी करने वाले हर विद्यार्थियों को पहले प्रयास में परीक्षा पास कैसे करनी है इसके लिए निरंतर सुझाव देते रहती है। अर्तिका शुक्ला ऐसा मानना है कि कड़ी मेहनत और सही रणनीति ही आपको UPSC के प्री और मेंस की परीक्षा को निकलने में सहायक होगी। तैयारी को मजबूत बनाने के लिए आपको NCERT की कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ना होगा। इसके साथ ही आंसर राइटिंग प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करते रहने से पेपर पर अच्छी पकड़ भी बनी रहेगी। करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए रोजाना न्यूज पेपर को अध्ययन करते रहना जरूरी है।

Join Us

Leave a Comment