पटना के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बहुप्रतीक्षित मीठापुर रेलवे ओवर ब्रिज जून के पहले सप्ताह से चालू हो जाएगा। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। सड़क की पिचिंग कल से हो रही है। फिनिशिंग का काम भी शुरू होने वाला है। रेल ओवर ब्रिज के शुरू हो जाने से करबिगहिया की तरफ आने जाने में लोगों को सुलभता होगी। इसके अलावा गांधी मैदान, जंक्शन और जीपीओ के तरफ का सफर भी आसान होगा।
बता दें कि मीठापुर रेलवे गुमटी बंद होने के चलते लोगों को काफी जद्दोजहद झेलना पड़ता है। गाया लाइन गुमटी पर मीठापुर सब्जी मंडी के निकट रेल ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। रेल ओवर ब्रिज का निर्माण करवा रहे अभियंता बताते हैं कि ढलाई जमने के लिए पानी छोड़ा गया है। अभी 4 से 5 दिनों तक पानी रहेगा।
फिलहाल पटना-गया रेल रूट मार्ग पर अप्रोच रोड निर्माण के लिए पाइलिंग का काम जारी है। रेल ओवर ब्रिज के निकट सड़क पिचिंग का काम कल से शुरु हो गया है। रोड पर जमी धूल शुक्रवार के दिन ही साफ की गई थी। अभियंता के मुताबिक मौसम के हिसाब से सड़क की पिचिंग का काम होगा। 4 से 5 दिनों के पश्चात रेल ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा फिर आम जनों के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि रेलवे ओवरब्रिज के चोरों ने से पटना के दक्षिण इलाके की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। मीठापुर फ्लाईओवर से लोग डायरेक्ट पटना पश्चिम की तरफ आ जा सकेंगे। मौजूदा समय में मीठापुर सब्जी मंडी जाने के लिए करबिगहिया में रेलवे फाटक बंद होने के चलते गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है जिसके चलते लोगों को काफी देर मशक्कत करना पड़ता है। गत 6 वर्ष से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। अब निर्माण पूर्ण होने को है।