बरबीघा से पंजवारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए सड़क चौड़ीकरण का काम तीन चरणों में पूरे किए जाएंगे। इसके लिए प्रथम फेज का डीपीआर तैयार कर क्षेत्रीय कार्यालय को सौंप दिया गया है। इस को सड़क टू लेन पेब्ड शोल्डर 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। डीपीआर को मंजूरी मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 3 मीटर चौड़ी सड़क बढ़ जाने से राजधानी सहित अन्य जगहों के लिए आना-जाना सुलभ हो जाएगा। अभी सात मीटर सड़क की चौड़ाई है।
डीपीआर के अनुसारबायें और दायें 3.5-3.5 मीटर चौड़ी सड़क तथा डेढ़-डेढ़ मीटर की चौड़ाई में पेब्ड सोल्डर और दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर का मिट्टी फ्लैंक बनाया जाएगा। पहले फेज में बरबीघा से खैरा तक 70 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क में शेखपुरा, जमुई और खैरा में बाईपास तथा सिकंदरा में रिएलाइनमेंट बनाने की योजना है। बता दें कि 900 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर बरबीघा से पंजवारा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य होगा। वहीं, एनएच 333 क्षतिग्रस्त नरियाना तथा मांगोबंदर के साथ ही बलथर पुल की जगह नए पुलों को बनाया जाएगा।
राष्ट्रीय उच्च पथ मंडल बिहार शरीफ के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने जानकारी दी कि एनएच 333 ए टूलेन पेब्ड शोल्डर रोड होगी। इसकी चौड़ाई फ्लैंक सहित 15 मीटर तथा पक्की सड़क 10 मीटर होगी। फिलहाल पहले फेज में 70 किलोमीटर का डीपीआर क्षेत्रीय कार्यालय को स्वीकृति के लिए सौंपा गया है। ( इस आर्टिकल में प्रयोग किए गए चित्र प्रतीकात्मक हैं।)