रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के बीच चलाई जा रही गाड़ी नंबर 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के फेरे मैं बढ़ोतरी की जा रही है। बता दें कि अब यह ट्रेन पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के बीच 16 अगस्त तक और अयोध्या कैंट से पाटलिपुत्र तक 17 सितंबर तक संचालित की जाएगी।
मालूम हो कि ट्रेन नंबर 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सकता कि हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से शाम के 07.40 बजे खुलती है और अगले ही दिन सुबह 6:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। इसी प्रकार गाड़ी नंबर 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल सप्ताह के हर शनिवार को अयोध्या कैंट से रात्रि के 9:45 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह पाटलिपुत्र 9:55 बजे पहुंचती है।
बता दें कि अप और डाउन दोनों दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के बीच सोनपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, नरकटियागंज, बेतिया, सिसवा बाजार, बाल्मिकीनगर रोड, कप्तानगंज, बभनान, गोरखपुर, खलीलाबाद, मनकापुर, बस्ती, अयोध्या स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी है।