बिहार की राजधानी पटना से प्रदेश के जिलों के लिए 5 से 10 मिनट पर बस खुलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग के पटना सहित तमाम जिलों में बसों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रहा है। विभाग ने मार्च 2023 तक पीपीपी मोड पर लगभग 1000 नई बसों का संचालन करने जा रहा है।
नवंबर से उम्मीदवार बस मालिकों से अप्लीकेशन मांगा जाएगा। इससे पूर्व भी बस मालिकों से अप्लीकेशन मांगा गया था। तब 100 से ज्यादा बस मालिकों ने आवेदन दिया था। उनमें से 50 का सलेक्शन किया गया। इनके द्वारा लग 100 बसें चलाई जाएंगी। इनके साथ अक्टूबर में एग्रीमेंट होगा। अक्टूबर के आखिर तक उन्हें संचालन की परमिशन मिल जाएगी।
बता दें जिन जगहों के लिए बसें खुलेगी उनमें, समस्तीपुर 04 जमुई 06, पूर्णिया 06, नवादा 05, मुंगेर 06, सासाराम 05, बांका 04, डेहरी 06, गया 05, भभुआ 05 , औरंगाबाद 05 डालटेनगंज 10, मोतिहारी 10, टाटा 10, गुमल 10, रांची 10 देवघर 06, हजारीबाग 10, गोरखपुर 11 और वाराणसी 10 है।