बिहार में जल्द ही एक और फोरलेन हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होने जा रही है। दिसंबर 2022 से पटना-भाेजपुर-बक्सर फोरलेन पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सकता है। इस हाइवे में कोइलवर से भाेजपुर तथा भोजपुर से बक्सर तक तकरीबन 91.75 किमी लंबी सड़क का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
सड़क निर्माण के बाकी 10 प्रतिशत काम को तीव्रता से पूरा करने का निर्देश ठेका एजेंसी काे दिया गया है। वहीं, पटना से कोइलवर तक लगभग 33 किमी लंबी मुख्य परियोजना सोन नदी पर सिक्स लेन कोइलवर पुल से आवाजाही शुरू हो गया है। वहीं, इस हाइवे का एक हिस्सा दानापुर-बिहटा फोरलेन एलिवेटेड हाइवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ठेका एजेंसी का चयन इस साल के आखिर तक होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 2025 में एलिवेटेड रोड बन कर तैयार हाे जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-84 कोइलवर से भाेजपुर तक लगभग 43.85 किमी लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण तकरीबन 1500 करोड़ रुपए खर्च कर हो रहा है। वहीं, भाेजपुर-बक्सर फोरलेन सड़क लगभग 47.90 किमी लंबी तकरीबन 1195.18 करोड़ रुपये खर्च कर बन रहा है। इसमें गंगा नदी पर टू लेन पुल का निर्माण होना है।
मालूम हो कि पटना-भोजपुर-बक्सर फोरलेन सड़क लगभग 125 किमी लंबी निर्माण की परमिशन 17 अगस्त 2015 को हुई थी। हालांकि, इसका निर्माण 18 अप्रैल 2018 को ही शुरू हुआ। इसके बाद इसका निर्माण 16 अक्तूबर, 2020 को पूरा होना था, मगर कोविड व अन्य कारणों से लगभग दो साल देरी से इसका निर्माण पूरा होगा।
पटना-भोजपुर-बक्सर फोरलेन सड़क निर्माण का डायरेक्ट लाभ तीनों जिलों के लोगों को होगा। इसके साथ ही पटना से दक्षिण व पश्चिम बिहार की ओर जाने वालों को सहुलियत होगी। यह फोरलेन हाइवे आने वाले सालों में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी। इसके लिए फोरलेन सड़क निर्माण की स्कीम पर काम शुरू हो गया है। अगले दो साल में सड़क का निर्माण और इस सड़क के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग आठ घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच जाएंगे। साथ ही लखनऊ, अयोध्या, आगरा तथा दिल्ली जाना सुलभ हो जायेगा। इस सड़क के निर्माण से बिहार तथा यूपी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी।