बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर के वजह से वहां से गुजरने वाली पटना मेट्रो का रुट बदल दिया गया है। इसे घनी आबादी वाले अशोक राजपथ एरिया से हटाकर संस्थानिक इलाके की तरफ ट्रांसफर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बन रहे फ्लाईओवर मेट्रो लाइन खंड के पुराने रास्ते को ‘पूरी तरह प्रभावित’ कर रहा है, जिसके वजह से यह बदलाव किया गया है।
मेट्रो के भूमिगत खंड के रुट में हो रहे बदलाव की यह मुख्य कारण है। फिलहाल पुराने सिटी में पटना मेट्रो का निर्माण कार्य जारी है। अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से एनआईटी परिसर के बीच पटना विश्वविद्यालय, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना कॉलेज, व्हीलर सीनेट हाउस, पटना साइंस कॉलेज, बी एन कॉलेज, सेंट जोसेफ कन्वेंट हाईस्कूल, खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी जैसे कई संस्थान वपुराने बाजार आदि हैं।
बता दें कि 17 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने पटना मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी। पटना मेट्रो निर्माण के लिए डीएमआरसी के साथ एमओयू पर दस्तखत किया था। पटना मेट्रो के दोनों कारिडोर की टोटल लंबाई 32.50 किलोमीटर निर्धारित की गई है। इसमें 26 मेट्रो स्टेशन बनेंगे जिसमें 13 एलिवेटेड तथा 13 अंडरग्राउंड रखे जाने का प्रस्ताव है।
पहले फेज में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक तकरीबन 6.1 किलोमीटर लंबे पटना मेट्रो का निर्माण कार्य प्राथमिकता के तहत होना निर्धारित किया गया है। इस रूट में पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे जिनमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, खेमनीचकसे, भूतनाथ और मलाही पकड़ी स्टेशन को शामिल किया गया है।