बिहार की राजधानी पटना में 30 जुलाई से अशोक राजपथ पर मौजूद इतिहासिक पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के प्रमुख दरवाजे को मेट्रो कॉरिडोर एवं उस पर स्टेशन को बनवाने के कार्य के हेतु बंद करवा दिया गया है। ऑफिसरों द्वारा यह सूचना दी गई। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलारोपण 17 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाया गया था। पटना मेट्रो इस वक्त अंडर कंस्ट्रक्शन है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को कार्यान्वित कर रहा है। प्रोजेक्ट का लक्ष्य बड़े पैमाने पर फास्ट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का इस्तेमाल कर नगर को वाहनों की भीड़ से छुटकारा दिलाना है।
गंगा नदी के किनारे एवं इतिहासिक अशोक राजपथ पर स्थित विशाल PMCH परिसर में फिलहाल में बड़े पैमाने पर पुनःविकास काम चल रहा है। PMCH के प्रिंसिपल वी पी चौधरी द्वारा पीटीआई-भाषा से कहा, “पटना मेट्रो का कार्य चल रहा है एवं अशोक राजपथ पर PMCH परिसर के प्रमुख द्वार को मेट्रो को बनवाने के कार्य के हेतु बंद करवा दिया गया है। PMCH मेट्रो स्टेशन हॉस्पिटल के प्रमुख दरवाजे के समीप बनवाया जा रहा है।”