पटना वासियों को अब पार्किंग की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। शहर में आठ मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाना है। इसके अलावे गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। कई सारे अहम फैसले पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 23वीं मीटिंग में लिए गए।
बैठक में फैसला लिया गया कि पटना के गांधी मैदान रोड, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, बेली रोड, बोरिंग रोड, पूर्वी बोरिंग कनाल रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग तैयार की जाएगी। इसके साथ ही मौर्या टॉवर का जीर्णोद्धार करके नौ मंजिला ब्लीडिंग में विकसित किया जाएगा, इसमें रूफ-टॉप गार्डन, पार्किंग और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
वहीं पीपीपी मोड (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) में दीघा घाट पर बायो डायवर्सिटी पार्क बनाया जाएगा। इसमें नैचुरोपैथी और योग सेंटर की भी स्थापना होगी। इसके साथ ही बिहार म्यूजियम के छत पर एलईडी डिस्प्ले लगाया जाएगा। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में 66 करोड़ रुपए खर्च कर दो मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसिज हब का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा पटना में 9 फुटओवर ब्रिज बनेंगे। इनमें आरपीएस मोड़, गोला रोड मोड़, शेखपुरा मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर 1, विद्युत भवन, राजेंद्र नगर टर्मिन, विश्वसरैया भवन, कुम्हरार क्रॉसिंग और भूतनाथ क्रॉसिंग शामिल हैं।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत फ्रेजर रोड गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रामगुलाम चौक, रेलवे स्टेशन गोलंबर, चिरैयाटांड गोलंबर, राजेंद्र नगर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, दिनकर गोलंबर, मैकडॉवेल गोलंबर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही आर ब्लॉक वीरजंद पुल, चिरैयाटांड पुल और अटल पथ-हड़ताली मोड़ के निचले हिस्सों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।